Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 1:30 pm IST


भारत भ्रमण से लौटा देवप्रयाग के छात्रों का दल, यूपी CM योगी से भी की मुलाकात


टिहरीः देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 74 मेधावी छात्र छात्राएं भारत दर्शन कर वापस लौट चुके हैं. 5 दिनों का भारत भ्रमण का कार्यक्रम विधायक विनोद कंडारी द्वारा आयोजित किया गया था. यात्रा के समापन पर बच्चों ने भावुक होकर विधायक को अभिभावक का दर्जा दिया है. छात्र छात्राओं का दल 16 दिसंबर को देवप्रयाग से रवाना हुआ था.बीते दिन 5 दिनों तक भारत भ्रमण कर ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे छात्र छात्राओं ने यात्रा के दौरान उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा और मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की. यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं ने यूपी के विभिन्न शहरों को भी देखा और जाना. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए. साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.वहीं, छात्रों व उनके अभिभावकों ने विधायक की इस खास पहल की सराहना की. साथ ही सीएम धामी ने विधायक कंडारी की पीठ थपथपाई. विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि वह हर साल हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले छात्रों को इसी तरह भारत भ्रमण कराएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा अपनी विधानसभा सीट से नेता वाला भाव नहीं, बल्कि जनता का बेटा वाला भाव है.