पौड़ी- खिर्सू में डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को कई जानकारी दी गई। शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। बीडीओ दिनेश चंद्र पंत द्वारा डिजिटल साक्षरता शिविर में मौजूद लोगों को विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने एनआरएलएम योजना के लाभ, बैंकों द्वारा स्वीकृत सीसीएल धनराशि का उपयोग करते हुए स्वरोजगार बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।