Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 4:06 pm IST


ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालयों में की तालाबंदी , रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था से नाराज


पौड़ी : रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था के विरोध में हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के बैनर तले ठेकेदारों ने लोनिवि, जिला पंचायत, नगर पालिका व आरईएस सहित निर्माण इकाई वाले विभागों में तालाबंदी की। आक्रोशित ठेकेदारों ने सरकार से जल्द ही पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई। पौड़ी में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ठेकेदारों ने दफ्तर खुलते ही लोनिवि, जिला पंचायत, नगरपालिका सहित अन्य निर्माण इकाई वाले विभागों में तालेबंदी कर वहां जमकर नारेबाजी की। ठेकेदारों ने तालाबंदी करते हुए कहा कि सरकार की पहाड़ विरोधी नीतियों का खामियाजा पहाड़ी ठेकेदारों को भुगतना पड़ रहा है। ठेकेदारों ने कहा कि पूर्व चेतावनी के अनुसार जिले में जेसीबी बंद कर दी गई हैं। कहा कि सरकार ने नई व्यवस्था को समाप्त नहीं किया तो प्रदेशभर में जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ठेकेदारों ने कहा कि पहले ही कोरोना काल के कारण काम समाप्त हो गए हैं, और अब सरकार द्वारा रॉयल्टी की नई व्यवस्था लागू करने कर ठेकेदारों के रोजगार पर कैंची चलाने को आमादा है।