Read in App


• Thu, 2 May 2024 5:13 pm IST


रुद्रपुर में करंट की चपेट में आने से इलेक्ट्रीशियन की मौत, पूर्व विधायक ने जताया शोक


रुद्रपुर में करंट की चपेट में आने से इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पत्नी भी बेसुध हो गई है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अस्पताल पहुंचकर शोक जताया और विद्युत विभाग से परिवार को मुआवजा देने की मांग की।बुधवार को शहर के जगतपुरा वार्ड चार में कोमल प्रसाद ने बताया कि उनके घर में पिछले दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप थी। इस पर उन्होंने गली नंबर पांच जगतपुरा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू (32) को बिजली आपूर्ति के लिए फॉल्ट ठीक करने के लिए कहा। जितेंद्र सुबह करीब दस बजे घर के बाहर खंभे से मीटर में आ रही बिजली की तार को ठीक करने लगा। इस बीच जितेंद्र तार से निकले करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में जितेंद्र को जेएलएन जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।कोमल ने बताया कि जितेंद्र मोहल्ले में बिजली फॉल्ट ठीक करने का काम करते थे। इसी वजह से उन्होंने भी उन्हें लाइन ठीक करने के लिए बुलाया था। जितेंद्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह तीन भाईयाें में सबसे छोटा है। दो बहन है। सबसे बड़े भाई संजय कुमार, उनसे छोटे पप्पू का रो-रोकर बुरा हाल है।