Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jul 2023 3:12 pm IST


पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, दी ये खास भेंट


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री  के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन और स्टार्टअप क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है। खास बात यह है कि इस दौरान सीएम ने  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री  को बाबा नीब करौरी जी का चित्र और उत्तराखंड का बासमती चावल भेंट किया। इसके साथ ही सीएम  प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड निवेशक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में निवेशक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।