भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति से जुड़े सभी प्रकोष्टों ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर बौराड़ी स्थित योगा पार्क में आसन, प्रणयाम, योग क्रिया की। समिति के जिला प्रभारी जगजीत नेगी ने कहा कि भारत सरकार के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। साथ ही योग आदि क्रियाओं के करने से मधुमेह, हाईबीपी साईटिका सहित अन्य बीमारियों दूर करने के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर कमल सिंह महर, अरविन्द रावत, सोना नेगी, महावीर उनियाल, पुरुषोत्तम चौहान, पूजा रावत, हेमलता भट्ट,शाशी उनियाल आदि मौजूद थे।