टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर के डोबरा-चांठी पुल से मोटणा तक तथा क्षेत्र के जोकाणी भेलूंता, माजफ, बीजपुर, कंडियाल गांव सड़क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति बनी है। क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
पूर्व जिपंस मुरारीलाल खंडवाल, प्रधान शांति देवी, बिकेद्र सिंह, दिनेश चंद्र जोशी, सुषमा भट्ट, सीमा देवी आदि लोगों का कहना कि खस्ताहाल मोटर मार्ग की सुधारीकरण को लेकर वह कई बार शासन प्रशासन और संबधिंत विभागीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रुप से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उक्त सड़क मार्गों की मरम्मत नहीं हो पाई। कहा मोटर मार्ग सांकरा होने के साथ ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जगह-जगह मलबा आने से वाहनों को आवागमन करने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, जिससे हर समय वाहन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।