बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा के गुरुग्राम दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने SGT विश्वविद्यालय बुधेरा में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से राष्ट्र निर्माण' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय की स्थापना श्रीगुरु गोबिंद सिंह महाराज के नाम पर हुई. विवि ने शिक्षा जगत में किए गए अपने कार्यों द्वारा अपने इस नाम को चरितार्थ किया है. गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जहां एक ओर महान योद्धा थे. वहीं दूसरी ओर वे अद्वितीय लेखक, विचारक और विश्व में आध्यात्मिक चेतना का पुनर्जागरण करने वाले विराट व्यक्तित्व भी थे.राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बात करते हुए सीएम धामी ने कहा की उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है, जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को लागू किया है. उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति समय की मांग थी. आजादी के अमृतकाल में नए भारत के निर्माण और सामर्थ्य को सार्थक करने में यह शिक्षा नीति अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करने में सफल होगी.