Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 4:13 pm IST


चमोली में 75.50 हेक्टेयर जंगल जले


चमोली-चमोली जनपद में अभी तक 75.50 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं। पोखरी, जोशीमठ, घाट, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, गैरसैंण, देवाल, थराली, कर्णप्रयाग, दशोली क्षेत्र के जंगलों में आग से वन संपदा नष्ट हो गई है। बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह का कहना है कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा जंगलों को आग के हवाले किया जा रहा है।