मशहूर अभिनेत्री और सीरियल एफआईआर की चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक उत्तराखंड भ्रमण पर हैं। उत्तराखंड भ्रमण के दौरान उन्होंने मकर सक्रांति के अवसर पर गंगा में स्नान के साथ ही मंदिर के दर्शन भी किये....इसी कड़ी में आज कविता देहरादून पहुची जहाँ उनसे मिलने के लिए देवभूमि इनसाइडर की टीम भी पहुची और उनसे उनकी रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ के बारे में खास बातचीत की।