Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Jun 2023 4:06 pm IST

राजनीति

दिल्ली LG ने हाथ से पीछे किया, यूनिवर्सिटी कैंपस में CM केजरीवाल के भाषण में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे


नई दिल्‍ली: दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने के दौरान उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाथ से पीछे कर दिया। जैसे ही शिलापट के उद्घाटन के लिए सीएम केजरीवाल आगे आने लगे तो LG ने उन्हें हाथ से इशारा करके पीछे हटने को कहा। हालांकि, दोनों ने साथ में उद्घाटन किया।

इसके बाद जब मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने समारोह में भाषण देना शुरू किया तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। सीएम ने भाषण रोक कर कहा कि मेरा आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी पांच मिनट बात सुन लीजिए। अगर मेरी बात अच्छी न लगे तो छोड़ देना। हालांकि, नारे लगाने वाले नहीं माने।

दोनों पार्टियों ने किया कैंपस बनवाने का दावा

गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी की शिक्षा मंत्री आतिशी ने यूनिवर्सिटी की फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि यह कैंपस मनीष सिसोदिया के सपने और सालों की मेहनत का नतीजा है, जो युवाओं को 21वीं सदी में तरक्की करने के लिए तैयार करेगा।

वहीं, जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर कहा- 2014 में उस समय की केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का शिलान्यास किया था और इसका उद्घाटन अब LG करेंगे।

नारों से सिस्टम बेहतर नहीं होता: सीएम केजरीवाल

कैंपस के उद्घाटन के बाद जब मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच पर बोलने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर सीएम कुछ देर शांत रहे और फिर बोले कि अगर ऐसे नारों से एजुकेशन सिस्टम बेहतर होता तो पिछले 70 साल में हो गया होता। इसके बाद वे बोले कि मैं हाथ जोड़ रहा हूं अभी रुक जाइए। जब नारे नहीं रुके तो केजरीवाल बोले कि प्लीज मुझे पांच मिनट बोलने दीजिए। मैं दोनों पार्टियों के लोगों से निवेदन करता हूं कि मुझे बोलने दीजिए। मुझे पता है कि आपको मेरे आइडिया या विचार पसंद नहीं आएंगे। आप कमेंट कर सकते हैं, लेकिन ये सही नहीं है। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार होता है।