नई दिल्ली: दिल्ली में गुरु गोबिंद
सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने के दौरान उप
राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाथ से पीछे कर दिया।
जैसे ही शिलापट के उद्घाटन के लिए सीएम केजरीवाल आगे आने लगे तो LG ने उन्हें हाथ से इशारा करके पीछे हटने को
कहा। हालांकि, दोनों ने साथ में
उद्घाटन किया।
इसके बाद जब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समारोह में भाषण देना
शुरू किया तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे। सीएम ने भाषण रोक कर कहा कि मेरा आप सब
से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरी पांच मिनट बात सुन लीजिए। अगर मेरी बात अच्छी न
लगे तो छोड़ देना। हालांकि, नारे लगाने वाले
नहीं माने।
गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का पहला कैम्पस द्वारका में है और दूसरा अब पूर्वी दिल्ली में। आज से पूर्वी दिल्ली के इस शानदार और बेहद आधुनिक कैम्पस की शुरूआत हो चुकी है। सभी दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2023
बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा और बेहतरीन सुविधाएँ देने में… pic.twitter.com/VfzxqLmz6P
दोनों पार्टियों ने किया कैंपस बनवाने का दावा
गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी की शिक्षा मंत्री आतिशी ने
यूनिवर्सिटी की फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि यह कैंपस मनीष सिसोदिया के सपने और
सालों की मेहनत का नतीजा है, जो युवाओं को 21वीं सदी में
तरक्की करने के लिए तैयार करेगा।
भाजपा वालों,
— Atishi (@AtishiAAP) June 8, 2023
अब ये करके दिखाओ 😎
आज @ArvindKejriwal जी दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए @GGSIPUIndia के नए ईस्ट कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
मनीष जी, आपका काम मैं हरगिज़ रुकने नहीं दूँगी। pic.twitter.com/k8VJkqNw8D
वहीं, जवाब में दिल्ली बीजेपी
अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर कहा- ‘2014 में उस समय की
केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ
विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का शिलान्यास किया था और इसका उद्घाटन अब LG करेंगे।’
2014 में उस समय की केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्रीमती @smritiirani ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली परिसर का शिलान्यास किया था और इसका उद्घाटन @LtGovDelhi करेंगे। अरविंद केजरीवाल कुछ तो शर्म करो, कब तक मोदी सरकार के कामों को अपना बताकर झूठा क्रेडिट लेते… https://t.co/RJWV1KPPLL pic.twitter.com/Qc62xk49i3
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) June 8, 2023
नारों से सिस्टम बेहतर नहीं होता: सीएम केजरीवाल
कैंपस के उद्घाटन के बाद जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मंच पर बोलने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने
शुरू कर दिए। इस पर सीएम कुछ देर शांत रहे और फिर बोले कि अगर ऐसे
नारों से एजुकेशन सिस्टम बेहतर होता तो पिछले 70 साल में हो गया होता। इसके बाद वे बोले कि मैं हाथ जोड़ रहा
हूं अभी रुक जाइए। जब नारे नहीं रुके तो केजरीवाल बोले कि प्लीज मुझे पांच
मिनट बोलने दीजिए। मैं दोनों पार्टियों के लोगों से निवेदन करता हूं कि मुझे बोलने
दीजिए। मुझे पता है कि आपको मेरे आइडिया या विचार पसंद नहीं आएंगे। आप कमेंट कर
सकते हैं, लेकिन ये सही
नहीं है। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार होता है।