DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Feb 2022 6:43 pm IST
वीडियो
प्रचार के दौरान बीजेपी नेता का पैसे बांटने का वीडियो वायरल
रुद्रपुर में बीजेपी प्रत्याशी शिव अरोड़ा के प्रचार में पार्टी नेता सुरेश कोली की तरफ से महिला को रुपए देने का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी पारा गर्म हो गया है. बीजपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजकुमार ठुकराल ने वीडियो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी को घेरा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग धनबल से चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. इसका प्रमाण वायरल हुआ वीडियो है. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर से की है.