Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 12:10 pm IST


राजकीय बालिक इंटर कालेज साहिया को 11 साल में भी नहीं मिला अपना भवन


देहरादून जिले के कालसी विकासखंड के राजकीय बालिका इंटर कालेज साहिया को 11 साल बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। इस कारण 200 छात्राओं को बारिश हो या गर्मी या फिर सर्दी जर्जर भवन के बरामदे में टाट पट्टी पर पढ़ाई करनी पड़ती है। स्थान अभाव के चलते फर्नीचर तक की व्यवस्था नहीं है।

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने साहिया में दस अगस्त 2010 से राजकीय बालिका इंटर कालेज का संचालन जिला पंचायत गेस्ट हाउस के चार कमरों में शुरू करवाया था। साथ ही जल्द कालेज भवन बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन 11 साल बीतने पर भी कालेज को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। प्रधानाचार्य कक्ष, लैब और कक्षाएं मात्र चार कमरों में संचालित हो रही हैं। जिस भवन में इंटर कालेज संचालित है। यह भवन जिला पंचायत का गेस्ट हाउस है, जिसका निर्माण 1946 में हुआ था। भवन में जगह-जगह बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी हैं।