नैनीताल-कोरोना काल में बाजार बंद होने से बेज़ुबान पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन का संकट हो गया है। भीमताल, नौकुचियाताल व सातताल की बतखों के लिए प्रशासन की तरफ से भोजन के इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में भागीरथी फाउंडेशन बेजुबानों का सहारा बना है। फाउंडेशन सदस्य रवि कुमार ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष मनोज भट्ट के साथ मिलकर भीमताल, नौकुचियाताल व सातताल की झीलों में स्थित बतखों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिस पर फाउंडेशन द्वारा ब्रेड, रोटी व दाने का इंतज़ाम करवाया गया।