Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 6:13 pm IST

जन-समस्या

महिला व्यापारी से अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर भड़का व्यापार मंडल


महिला व्यापारी के साथ हुई अभद्रता मामले में कोई कार्रवाई न होने से व्यापार मंडल आक्रोशित है। व्यापारियों ने पुलिस से आरोपी व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा अगर 24 घंटे में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो व्यापारी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर महर के नेतृत्व में व्यापारी कोतवाल प्रभात कुमार से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा बीते 23 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने महिला व्यापारी नम्रता बोहरा के साथ अभद्रता और मारपीट की। महिला व्यापारी ने इस संबंध में एसपी से भी शिकायत की, लेकिन दो तीन दिन बीतने के बावजूद मामले में काई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे व्यापारी आहत हैं। व्यापारियोंने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है, कहा अगर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया तो कल से व्यापारी सड़क पर उतर आएंगे। ज्ञापन देने वालो में उपाध्यक्ष आशीष सौन, मनीष चौधरी, दिनेश कापड़ी, नवल किशोर, मुकेश महर सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।