Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

सुष्मिता सेन और ललित मोदी की पुरानी बातचीत हो रही वायरल, डालें उनके ट्वीट्स पर एक नजर...


ललित मोदी और सुष्मिता सेन शहर के नए जोड़े हैं और इस खबर ने निश्चित रूप से एक चर्चा पैदा की है। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी ताजा पोस्ट से सुर्खियां बटोरीं। ललित मोदी ने ट्वीटर पर अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस किया है। उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं जबसे उनका रिश्ता ऑफिशियल हुआ है सोशल मीडिया पर दोनों की 2013 की एक पुरानी ट्विटर बातचीत वायरल हो रही है।  

 2013 के ट्वीट में ललित को सुष्मिता से उनके एसएमएस का जवाब देने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। अप्रैल 2013 में ललित मोदी ने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "ठीक है, मैं कमिट करता हूं @thesushmitasen: @LalitKModi आप बहुत दयालु हैं। हालांकि, वादे तोड़े जाने के लिए होते हैं, कमिट्मेंट्स का सम्मान किया जाता है। चीयर्स लव। हेयर इज टू 47।" सुष्मिता ने भी ट्वीट पर रिएक्ट किया और एक विंक सिंबल जोड़ा और लिखा, "Gotcha 47!"

इसके बाद ललित ने एक ट्वीट में मैं हूं ना अभिनेत्री को टैग किया और लिखा, "मेरे एसएमएस का जवाब दें।" ट्विटर पोस्ट पर एक नज़र डालें: