Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Aug 2023 12:17 pm IST


बड़ी खबर : केदारघाटी में पत्तों की तरह ढह गया तीन मंजिला होटल


केदारघाटी में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. केदारघाटी के रामपुर में बारिश के कारण 30 से 35 कमरों का एक तीन मंजिला होटल ध्वस्त हो गया है. देखते ही देखते होटल की इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इसके अलावा केदारघाटी में कई स्थानों पर केदारनाथ हाईवे भी बंद हो गया है. हाईवे पर यात्री भी जगह-जगह फंसे हुए हैं. बताते चलें कि केदारघाटी में बारिश का दौर लगातार जारी है. रातभर हुई बारिश के कारण केदारघाटी के रामपुर में हाईवे के ऊपरी छोर पर स्थित 30 से 35 कमरों का एक तीन मंजिला होटल देखते ही देखते जमींदोज हो गया. होटल में रह रहे लोगों ने होटल को पहले ही खाली कर दिया था. होटल गिरने के समय आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी वहां से हटा दिया गया था.