Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 4:45 pm IST


चारधाम यात्रा : अब तक 60 तीर्थयात्रियों की मौत


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. अभी तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अभी तक 60 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.बता दें कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) अभी तक 60 श्रद्धालुओं की मौत (Pilgrims death in Chardham) हो चुकी है. यमुनोत्री धाम में 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. गंगोत्री धाम में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. केदारनाथ धाम में 28 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. उधर, बदरीनाथ धाम में भी 11 यात्रियों ने जान गंवाई है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा मौके केदारनाथ यात्रा में हुई है. जहां अभी तक 28 तीर्थ यात्रियों की सांसें थम चुकी है