Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 3:09 pm IST

खेल

यह खिलाड़ी बनना चाहता है, टीम इंडिया के कोच


कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने संकेत दिया कि उनके खेलने के दिन समाप्त हो रहे हैं। भज्जी संन्यास के बाद भारतीय टीम या आईपीएल टीम को कोचिंग देने की चाहत रखते हैं।41 साल के हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के इस सीजन में इमरान ताहिर और क्रिस गेल के बाद तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।आईपीएल इतिहास में हरभजन सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं इस लीग में उन्होंने 163 मैचों में 150 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनामी रेट भी 7.07 का रहा जो टी20 के लिहाज से किफायती है। हरभजन ने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ तीन बार आईपीएल खिताब जीता है। इसके अलावा भज्जी साल 2018 में आईपीएल चैंपियन बनने वाले चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम सदस्य थे।