बागेश्वर: स्वीप टीम ने राइंका धैना में पपेट शो और क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। पपेट शो में कठपुतली द्वारा चलो मतदान करेंगे गीत पर नृत्य नाटिका पेश कर वाहवाही लूटी। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में स्वीप टीम के नीरज पंत, अनिल पांडे, गोविंद प्रसाद, डीएल वर्मा, सुनील भट्ट, सुरेश खोलिया, हरीश फर्स्वाण ने सी-वीजिल एप, मतदाता हेल्पलाइन एप, पी डब्ल्यू एप की जानकारी बच्चों को दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र और संचालन प्रमोद जोशी ने किया।