Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 3:51 pm IST


एमटीएस कर्मचारी ने कुलसचिव कार्यालय के समक्ष दिया धरना


बुधवार को पदोन्नति एवं वरिष्ठता मामले को लेकर गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रशासनिक भवन में कार्यरत एमटीएस कर्मचारी राकेश थपलियाल ने कुलसचिव कार्यालय के समक्ष धरना दिया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय के बावजूद वरिष्ठता एवं पदोन्नति मामले में विवि की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। वह 10 माह से प्रकरण को लेकर विवि के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। थपलियाल ने शीघ्र कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है