कपूर
सिस्टर्स करिश्मा और करीना काफी क्लोज बॉड शेयर करती हैं। दोनों एक दूसरे के लिए
अपने प्यार का इजहार करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। करिश्मा के लेटेस्ट सोशल मीडिया
पोस्ट पर करीना के कॉमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
दरअसल हाल
ही में करिश्मा ने चिकन बकेट के साथ केएफसी रेस्तरां में बैठी दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वीकेंड को थोड़ा क्रिस्पी बनाया
जाए। शहर के लेटेस्ट केएफसी रेस्तरां विजिट किया।” करिश्मा
की इस पोस्ट पर करीना ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "टिम
के लिए कुछ चिकन भेजो, उसे यह बहुत पसंद है।" बता दें कि तैमूर के घर का नाम
टिम है।