Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 4:56 pm IST


नेशनल वॉलीबाल अंडर-17 के लिए चुने गए थराली के 'कुणाल'


विकासखंड के दूरस्थ गांव बूंगा के छात्र कुणाल फर्स्वाण का चयन वॉलीबाल अंडर-17 में सलेक्शन होने पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी व्यक्त की है। थराली विकासखंड के अंतर्गत बूगां निवासी कुणाल पुत्र हरपाल सिंह फर्स्वाण का गत दिनों वॉलीबाल अंडर -17 में चयन हुआ हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में कक्षा 11 में अध्ययनरत कुणाल ने प्रारंभिक शिक्षा मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी बूंगा में ग्रहण की हैं। इससे पहले कुणाल जिला स्तर से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की वॉलीबाल की टीमों में प्रतिभाग कर चुका हैं। कुणाल के प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि कुणाल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता हैं। छात्र के नेशनल टीम में चयन होने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, प्रमुख कविता देवी, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, नंदू बहुगुणा, भगत नेगी, कलम सिंह प्रेम सिंह, भरत फर्स्वाण, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने कुणाल के नेशनल लेवल पर चयनित होने पर छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।