Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 7:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

पाक मंत्री को अफगानिस्तान के उप पीएम ने दिखाई औकात, 1971 में भारतीय और पाक युद्ध की तस्वीर साझा कर की फज़ीहत...


पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह की धमकी के तुरंत बाद तालिबान ने पलटवार किया है। साथ ही पाकिस्तान की पुरानी हार की तस्वीर जारी कर उसे उसकी औकात भी दिखाई। 

वरिष्ठ तालिबानी नेता और अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री अहमद यासिर ने ट्विटर पर 1971 में भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान के आत्मसमर्पण की एतिहासिक तस्वीर साझा की, साथ ही लिखा कि, अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान पर सैन्य हमला करने की सोच रहा है तो उसे ऐसी ही शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ेगा। अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि, पाक मंत्री को अंजाम भुगतना होगा।  

दरअसल, बीते गुरुवार को पाक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने तालिबान को धमकी दी थी कि, अगर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने उनके देश पर हमले नहीं रोके तो पाकिस्तानी फौज अफगानिस्तान में घुसकर टीटीपी आतंकियों के ठिकानों को खत्म करेगी। टीटीपी आतंकियां के अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार पर समर्थन का भी आरोप लगाया था।