Read in App


• Sun, 23 May 2021 5:53 pm IST


विवादों में घिरी Aspirants, लगा कहानी चोरी करने का आरोप


वेब सीरीज टीवीएफ एस्पिरेंट्स हाल ही में फैंस के बीच पेश की गयी है। ये लोगों को पसंद आ रही है, लेकिन अब इसे लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। हिंदी के युवा लेखक नीलोत्पल मृणाल ने सीरीज पर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये उनकी किताब " डार्क हॉर्स " पर आधारित है। इसे लेकर मेकर्स पर लोगों का गुस्सा फूटा है। आपको बता दें कि लेखक को " डार्क हॉर्स " के लिए 2016 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाज़ा गया है।