हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में एक युवक और उसके परिवार वालों पर विवाहिता को जिंदा जला देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जगजीतपुर कनखल निवासी चंद्रशेखर ने शिकायत देकर बताया वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी बेटी अंजलि का विवाह मोनू उर्फ सजंय पुत्र गुड्डू निवासी बैरागी कैंप कनखल से किया था। आरोप है क िशादी के बाद पता पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि 6 अगस्त की रात को पति मोनू उर्फ संजय, अर्जुन व नटवर पुत्रगण गुड्डु और पूजा पुत्री गुड्डु और गुड्डी पत्नी गुड्डु ने अंजलि को घर में रस्सी से बांधा और सभी ने उसके साथ मारपीट की तथा फिर पेट्रोल डालकर अंजलि को जिंदा जला दिया। आरोप है कि मायके पक्ष को बेटी की मौत तक की जानकारी नहीं दी गई। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है