पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐतिहासिक गरतांग गली की सीढ़ियों को बदरंग करने के मामले का संज्ञान लिया है। महाराज ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से बात कर गरतांग गली को बदरंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा गरतांग गली में सुरक्षा के मद्देनजर कर्मचारी तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि गरतांग गली की सीढ़ियों की रेलिंगों पर कुछ लोगों ने नुकीली वस्तुओं से कुरेद कर अपने नाम उकेर दिए थे, साथ ही कोयले आदि से नाम आदि लिखकर बंदरंग कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।