Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 6:06 pm IST


बड़कोट में सीबीआई जांच की मांग को बेरोजगारों का प्रदर्शन


उत्तरकाशी : यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी सहित प्रदेश में हुई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक व घपले की सीबीआई जांच की मांग के लिए अब प्रदेश के हर क्षेत्र से युवा बेरोजगार मुखर होने लगे हैं। बुधवार को उत्तरकाशी जिले की रवांई घाटी क्षेत्र के बेरोजगार युवा एवं युवतियों ने बड़ी संख्या में बड़कोट तहसील मुख्यालय में एकत्रित होकर पेपर लीक मामले लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील में धरना देकर सभी भर्ती परीक्षा में हुए घपले व पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। यमुना घाटी क्षेत्र के युवाओं के आव्हान पर बुधवार को बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा एवं युवतियां बड़कोट नगर में एकत्रित हुए। जिसके बाद बस स्टैंड से होते हुए तहसील मुख्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और तहसील परिसर में सांकेतिक धरना दिया। बेरोजगार युवाओं कहा है कि प्रदेश में बीते कई सालों से भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले तथा भर्ती परीक्षा में घपले की शिकायतें मिलती रही लेकिन पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस समय एसटीएफ पिपली के छोटी मछलियों को तो पकड़ रही है, लेकिन बड़े मगरमच्छों को पकड़ने के लिए सीबीआई से जांच कराना आवश्यक है।