देहरादून। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि धान खरीद पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण 30 सितंबर तक पूरा किया जाएगा। धान खरीद के लिए बनाए जा रहे 239 केंद्रों में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती समेत जरूरी बंदोबस्त के निर्देश उन्होंने दिए हैं।
विधानसभा स्थित कक्ष में सोमवार को खाद्य मंत्री ने विभागीय बैठक में आगामी एक अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे खरीफ सत्र में धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्रों की संख्या जरूरत को देखते हुए बढ़ाई जा सकती है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर खरीद केंद्रों का स्थान परिवर्तन भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर तैनात होने वाले स्टाफ की कमी नहीं रहनी चाहिए। इसका खरीद पर बुरा असर पड़ सकता है।