Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 1:26 pm IST


सहसपुर विधानसभा पहुंचे कोऑर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी, लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में भरा जोश


लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. जिला स्तर की बैठकों के बाद अब विधानसभा स्तर पर द्वितीय चरण की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के टिहरी लोकसभा सीट के कोऑर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी सहसपुर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने की बात कही.
 टिहरी लोकसभा सीट के कोऑर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्येक सिपाही भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा. बूथ मजबूत होगा, तो विजय निश्चित ही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोऑर्डिनेटर के तौर पर उन्हें, जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसके तहत हमारी पहले चरण में जिलेवार बैठकें हैं, जबकि द्वितीय चरण में विधानसभा में बैठकें शुरू करने जा रहे हैं.