नैनीताल-ऊधमसिंह नगर जिले के युवक पर धर्म छिपाकर युवती के साथ चार साल तक रहने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। युवती का आरोप है कि अब आरोपी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। मुखानी क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने वाली युवती ने पुुलिस को बताया कि सोनू नाम का युवक नजदीकियां बढ़ाकर उसके साथ चार साल से रह रहा था। उसने शादी करने का झांसा दिया था। युवक के परिवार वाले भी उससे शादी करने के लिए राजी हो गए। युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती ने जब शादी की बात कही तो कथित सोनू ने कहा कि वह हिंदू नहीं है। उसका नाम रिजवान है और वह ऊधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा बाजपुर का रहने वाला है। युवती का आरोप है कि युवक और उसके परिजन उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। युवती के अनुसार उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। कुछ दिन पहले रिजवान ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट भी की थी। युवती ने बताया कि उसकी मां की मौत काफी पहले हो गई थी। पिता ने दूसरी शादी की है। इस कारण वह अकेली रहती है। कोतवाली पुलिस ने धारा 376(2) एन 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचक उपनिरीक्षक दीपा जोशी ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। इधर, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि दोनों एक दूसरे को चार साल से जानते हैं। लव जेहाद का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस इस मामले में विवेचना कर सख्त कार्रवाई करेगी।