उत्तरकाशी : यमुनाघाटी व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने बैठक कर जीएसटी सर्वे के खिलाफ जनपद की सभी 25 नगर इकाइयों में एक साथ विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है।सोमवार को यहां हुई बैठक में व्यापारियों ने निर्णय लिया कि जीएसटी का सर्वे कर रहे कर्मचारियों को व्यापारिक प्रतिष्ठानों में नहीं घुसने दिया जाएगा। नगर इकाइयों के पदाधिकारी अपनी नगर इकाइयों में एक साथ विरोध शुरू कर छापे मारने वाले अधिकारियों का घेराव करेंगे। साथ ही मंगलवार को जिला एवं नगर इकाइयों में एक साथ विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने, 28 जुलाई को सभी नगर इकाइयों में एक साथ जीएसटी के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने का भी निर्णय लिया गया।