Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 11:16 am IST


शासन ने किया सीएमओ का तबादला;


चम्पावत: शासन ने चम्पावत के सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी का अन्यत्र तबादला कर दिया है। डॉ केके अग्रवाल चम्पावत के नए सीएमओ होंगे। डॉ. खंडूरी पिछले कई वर्षों से चम्पावत जिले में तैनात थे। उनके कार्यकाल में चम्पावत जिले में स्वास्थ्य विभाग ने खासतौर पर कोविड से निपटने में सफलता हासिल की थी। खंडूरी अपने मृदु व्यवहार के लिए चम्पावत जिले में खासा लोकप्रिय हैं। कुछ समय पूर्व ही उनका प्रमोशन हुआ था। उन्हें अप्रेल में ही इस जिले से जाना था, मगर कोविड के कारण तबादला रुका हुआ था। मंगलवार शाम शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल की लिस्ट जारी हुई, जिसमें डॉ. खंडूरी का नाम भी शामिल था।