Read in App


• Thu, 20 May 2021 6:10 pm IST


गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने 17 किमी दूर डोली से बरम पहुंचाया


पिथौरागढ़-समुद्र तल से आठ हजार फीट की ऊंचाई पर मोटर मार्ग से सोलह किमी दूर स्थित कनार गांव के लिए अभी भी एंबुलेंस डोली बनी है। गंभीर रोगी हो या गर्भवती महिला सभी को अस्पताल लाने के लिए डोली से सोलह किमी दूर लाना मजबूरी बनी है। एक बार फिर एक गर्भवती महिला को मूसलधार बारिश के बीच सोलह किमी दूर बरम लाना पड़ा ।