12 सूत्रीय मांगों को लेकर चम्पावत, टनकपुर में भी आशाओं का धरना जारी है। टनकपुर में धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों को अब प्रधानों का साथ मिला है। क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों ने संयुक्त अस्पताल टनकपुर में धरने पर बैठी आशाओं के साथ बैठकर उन्हें समर्थन दिया। साथ ही उनकी जायज मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आशा यूनियन की अध्यक्ष लीला ठाकुर ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों का भी उन्हें समर्थन मिला है। कहा कि लगातार मिल रहे समर्थन से उन्हें ऊर्जा मिल रही है। आशाओं ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी उनका धरना जारी रहेगा।