इंटर्न डॉक्टरों ने श्वन नेशनए वन स्टाइपेंडश् की मांग को लेकर बेस अस्पताल के सम्मुख अपना विरोध जाहिर करते हुए अस्पताल के बाहर झाड़ू लगाई। इस दौरान इंटर्न डॉक्टरों को गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संगठन और जय हो छात्र संगठन ने अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी श्रीनगर के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भी सौपा गया। इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना काल में उनके सभी साथियों ने फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम किया है। अन्य राज्यों के मुकाबले उनका स्टाइपेंड बेहद कम है।