DevBhoomi Insider Desk • Wed, 31 Aug 2022 6:48 pm IST
यमुनोत्री पैदल मार्ग एक माह से क्षतिग्रस्त, जान जोखिम में डाल यात्रा करने पर मजबूर श्रद्धालु
यमुनोत्री धाम में भंगेली गाड़ के पास बीते 29 जुलाई को पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी अभी तक मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया है. आलम यह है कि इस टूटे रास्ते से यात्री जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग अभी तक सही ढंग से सुचारू नहीं हो पाया है, लोक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक पैदल रास्ते का निर्माण तो किया है, लेकिन यह रास्ता बेहद ही संकरा और खतरनाक है. जिससे आवाजाही के दौरान तीर्थयात्री दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. यात्रियों ने जिला प्रशासन की कार्यशैली और मार्ग निर्माण पर सवाल उठाये हैं.