Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 12:28 pm IST


विधायक बोले, पागल हो गया हूं मैं, तेल छिड़कर आग लगा लूंगा- देखें वीडियो



देहरादून। रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने विस क्षेत्र में अधूरे पड़े लोक  निर्माण विभाग के सड़क निर्माण कार्यों को लेकर विभागीय कार्यालय में धरना दे दिया। गुस्साए विधायक ने अफसरों से कहा कि ढाई साल से एस्टिमेट मांग मांग कर पागल हो गया हूं मैं। तेल छिड़कर आग लगा लूगां अपने ऊपर और तुम्हारे ऊपर भी। विधायक के तेवरों से अफसरों के हाथ पांव फूल गए। अफसरों ने विधायक को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में सारे काम शुरू हो जाएंगे। विधायक ने कहा कि अगर एक सप्ताह में काम शुरू नहीं हुए थे आठवें दिन भूख हड़ताल करुंगा।