Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 15 Dec 2021 3:00 pm IST


64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में चमके हरिद्वार के हैप्पी




हरिद्वार। 
भोपाल में सम्प्पन हुई 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिया में हरिद्वार के ग्राम अहमदपुर ग्रांट निवासी गुरमीत सिंह के पुत्र हर्षदीप सिंह ने अपना जलवा दिखाते हुए जनवरी में भोपाल में होने वाले राइफल इंडियन टीम के ट्रायल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। हर्ष दीप सिंह हैप्पी जनवरी में होने वाले इन ट्रायल्स में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेंगे। बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम अहमदपुर ग्रांट निवासी गुरमीत सिंह एक किसान है। जबकि हर्षदीप सिंह पतंजलि विश्व विद्यालय से योगा में स्नातक के छात्र है।
चंद्राचार्य चौक स्थित देवभूमि शूटिंग अकादमी के संचालक एवं कोच योगेंद्र यादव ने बताया कि भोपाल में हुई राइफल की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिया में उनकी अकादमी से हर्ष दीप सिंह ने जनवरी में भोपाल में इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में होने वाले इंडियन टीम के ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया है। हर्ष की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। सभी हर्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल में क्वालीफाई की उम्मीद लगाए हुए है।