नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी की स्मृति के कार्यक्रम में शामिल हुए। ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। इस बार जनता भी कांग्रेस के साथ खड़ी नजर आ रही है। उन्होनें भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जनता से किये वादों में भाजपा ने एक भी पूरे नहीं किये। आज जनता सड़क पर है और भाजपा नेता कुर्सी पर। उन्होंने कहा कर्मचारी आंदोलनरत कर रहे हैं, महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग परेशान है। प्रदेश सरकार में भाजपा के आने के बाद भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है।