उत्तरकाशी : नौगांव स्थित यमुना वैली पब्लिक स्कूल के पांचवें वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। वार्षिकोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही नन्दा देवी राजजात यात्रा की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही नशाखोरी रोकने का संदेश भी दिया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा रावत ने वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। स्कूल के संरक्षक डॉ. मनमोहन रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। वार्षिक उत्सव में कर्नल अजय कोठियाल, बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, साहित्यकार महावीर रंवाल्टा, शशिमोहन रंवाल्टा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगदीश असवाल, कमला राणा, अमिता परमार, संदीप असवाल, हरिमोहन, दिनेश रावत, नीरज उत्तराखंडी, प्रदीप रावत, अनोज रावत, प्रोफेसर एमके पांडेय, नीरज भट्ट, डॉ प्रकाश उप्रेती, डॉ रुद्रेश नारायण मिश्र, वाईएस बिष्ट, डॉ. मोहन भुलानी, मनोज ईष्टवाल, इन्द्र सिंह नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।