Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 5:57 pm IST


पोस्टर प्रतियोगिता में ईको फ्रेंडली ग्रुप ने मारी बाजी


अल्केमिस्ट बीएड कॉलेज में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में ईको फ्रेंडली ग्रुप ने प्रथम स्थान पाया। जबकि आल र्स्टास एवं ईको क्यूयाड गर्ल्स द्वितीय तथा इर्फोट एवं एक्सट्रीम ने तृतीय स्थान पाया। शुभारंभ संस्थान चेयरपर्सन दिव्या रावत ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन कर किया। प्राचार्य डॉ. जेपी गंगवार ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता का महत्व एवं जीवन में उसकी उपयोगिता से अवगत कराया। पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। चार ग्रुपों के माध्यम से 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वहां डॉ. केसी जोशी, प्रवक्ता माफी अग्रवाल, बिंदु बत्रा, मनीष कापड़ी आदि थे।