एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 49 साल की उम्र में भी एकदम फिट हैं। वे फिटनेस को अपनी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा मानती हैं और इसे पाने के लिए तरह-तरह के वर्कआउट करती हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस रिलेटेड एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे योगा करती नजर आ रही हैं।
मलाइका अरोड़ा खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो कई तरह के योगासन करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने काला स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहना है और बालों को बांध रखा है। इस वीडियो के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा है-'हैलो हिम्मत न हारने वाली लड़कियों, आपके अंदर एक योद्धा जितनी शक्ति है, आपको सिर्फ इस चीज को महसूस करने की जरूरत है, मेरे लिए योगा खुद को शक्तिशाली बनाने का एक जरिया है, आज मैं चाहती हूं कि आप अपने दिन की शुरुआत मेरे साथ इस संकल्प से करें, मैं काफी हैं, मैं खुद के प्रति दयालू हूं, मैं अपने जीवन के दूसरे दिन के लिए ग्रेटफुल हूं।' उनके इस पोस्ट पर फैंस उनकी फिटनेस की जम कर तारीफ कर रहे हैं।