हरिद्वार। मुंबई के बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की हत्या में फरार चल रहे कुख्यात सुपारी किलर गिरोह के सक्रिय सदस्य को मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसओजी हरिद्वार की मदद से बुधवार रात रेलवे फाटक ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मुंबई ले जाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगी है।
पिछले 26 फरवरी को मुंबई के विरार थाना अंतर्गत डी-मार्ट के सामने चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।