Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Oct 2022 4:42 pm IST


विस अध्यक्ष ने विकास कार्यों को लेकर बुलाई अधिकारियों की बैठक, लेटलतीफी पर लगाई फटकार


कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर कैंप कार्यालय में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान स्पीकर ने उनके द्वारा दिए गए निर्देशों पर हो रही लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. खंडूड़ी ने कहा कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था तक में लापरवाही बरती जा रही. किसी भी अधिकारी द्वारा विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोटद्वार मालगोदाम रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विभागवार कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुखरो पुल के मरम्मत कार्य में हुई देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जवाब मांगा. उन्होंने साफ निर्देश दिए की जनहित कार्यों में किसी भी प्रकार से गुमराह ना करें और कार्य को दी गई समय सीमा पर पूर्ण करें. इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बरसात के कारण सड़कों में पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा.