टनकपुर (चंपावत)। दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में आफत बरपाने लगी है। सोमवार की रात बारिश से पूर्णागिरि के सिद्धमोड़ पर एक दुकान भूस्खलन से खाई में समा गई। इससे दुकान स्वामी प्रकाश चंद्र पांडेय को करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सिद्धमोड़ में धाम का पैदल मार्ग का काफी हिससा भी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होकर नीचे से खोखला हो गया है। वहीं भैरव मंदिर में कासगंज धर्मशाला और उसके समीप वासुदेव पांडेय की दुकान भी खतरे की जद में आ गई है। पहाड़ी से खिसक रहा मलवा कभी धर्मशाला और दुकान को अपनी चपेट में ले सकता है। मंदिर समिति अध्यक्ष पं. भुवन चंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव गिरीश पांडेय, कोषाध्यक्ष कैलाश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी, नेत्र बल्लभ तिवारी, भैरव दत्त पांडेय, सुभाष पांडेय, लालमनी पांडेय आदि लोगों ने प्रशासन से क्षति का आंकलन करा प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने और आपदा से सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग उठाई है।