रुद्रपुर में छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोपित शिक्षक को लेकर हंगामा
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने खेल प्रशिक्षक पर अनियमितता बरते जाने के साथ ही छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने सहित कई अन्य आरोप लगा हंगामा किया। काफी देर के बाद प्राचार्य के लिखित शिकायत दिए जाने की बात पर जांच के बाद मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर ही विद्यार्थी शराआांत हुए। विद्यार्थियों ने कहा है कि यदि आरोपित शिक्षक ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा तो शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन का माहौल खराब हो सकता है।कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 10 दिन पहले सरदार भगत सिंह (एसबीएस) डिग्री कालेज में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में शामिल एक छात्रा ने रिजल्ट को लेकर आरोप लगाया था। उसने शिकायत की कि उससे कम अंक पाने वाली छात्रा को विजेता घोषित किया गया है। इस संबंध में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा एक छात्रा ने खेल शिक्षक पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप भी लगाया। इन सभी समस्याओं को लेकर मंगलवार को विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन में हंगामा किया। हाई वोल्टेज हंगामे के बाद प्राचार्य के कक्ष में पहुंच वे संबंधित पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर, खेल शिक्षक पर आरोप लगने पर प्राचार्य ने उन्हें हिदायत दी। प्राचार्य प्रो केके पांडेय ने बताया कि उक्त के अलावा खेल शिक्षक पर दो आरोप क्रिकेट के खिलाड़ी सेलेक्शन को लेकर भी लगा है। लिखित शिकायत मिलने पर कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।