रुद्रप्रयाग: बिना ई-पास व फर्जी ई-पास के चलते केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे 719 यात्रियों को बैरियरों से वापस भेज दिया है। बता दें , पुलिस द्वारा जिले की सीमा खांकरा व चिरबटिया समेत अन्य बैरियर प्वाइंट पर प्रत्येक यात्री की चेकिंग कर आगे भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसओपी के तहत प्रतिदिन 800 यात्रियों को केदारनाथ भेजा जाना है। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। पांच दिन में अलग-अलग बैरियर पर 684 यात्री बिना ई-पास व 35 यात्री फर्जी ई-पास के पाए गए हैं। उन्हें वापस भेज दिया गया है।