Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 3:18 pm IST

खेल

स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में पूरा किया शतक, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दूसरे दिन मेहमान टीम के विकेट कीपर काइल वेरेने का विकेट लेते ही ब्रॉड ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर विकेट का शतक पूरा कर लिया है। वह इस मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया था। ब्रॉड इसी के साथ एक मैदान पर 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं।ब्रॉड और एंडरसन के अलावा श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन व रंगना हेराथ एक मैदान पर 100 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800  विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन ने एक नहीं तीन मैदानों पर यह कारनामा किया है। इस श्रीलंकाई लीजेंड ने गाले, कैंडी और कोलंबो में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 100 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।