प्रदेश में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस बढ़ा रहा चिंता
देहरादून। राज्य में जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है। तो वही, दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ रहे मामले ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार अभी तक प्रदेश मे 62 मरीजो में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। जिसमे से 9 मरीजो की मौत और 5 मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके है। तो वही, ब्लैक फंगस के 56 सस्पेक्टेड मरीज भी सामने आए है। उत्तराखंड राज्य में अभी तक 3 जिलों, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। इन तीनों जिलों में से जहां नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में 1-1 ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। तो वही, सबसे अधिक देहरादून जिले में 60 मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण पाए गए हैं। हालांकि, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में पाए गए ब्लैक फंगस के संक्रमित दोनों मरीज की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देहरादून में अभी तक सात ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज जंग हार चुके हैं। और 5 मरीज ऐसे भी हैं जो स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।